लातेहार : गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर उपायुक्त आराधना पटनायक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजू रंजन राय, डीटीओ कृष्णा पासवान, एलआरडीसी नागेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पीएज कुजूर, प्रमोद प्रसाद सिंह, विनोद कुमार महलका उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को प्रात: छह बजे से स्कूली छात्र-छात्राओंद्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
मुख्य परेड को लेकर होनेवाले मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास जिला स्टेडियम में 21, 22 व 23 जनवरी को किया जायेगा. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास जवाहर नवोदय विद्यालय में 22 एवं 24 जनवरी को होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या छह बजे से धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित किया जायेगा. वहीं 25 जनवरी को राष्ट्रीय एकता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
26 जनवरी को जिला स्टेडियम में अपराह्न् दो बजे से 20-20 फैंसी क्रिकेट मैच खेला जायेगा. मुख्य झंडोत्तोलन के बाद जिला स्टेडियम में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय एवं कार्यालयों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा.
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी अखिलेश्वर राम, डॉ एसपी शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मीना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता, कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद, शिवपूजन राम, चंद्रशेखर सिंह, करमचंद प्रसाद, आलोक पांडेय, बलराम तिवारी व नारायण प्रसाद उपस्थित थे.