लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बारातियों को लेकर आये चालक ने ग्रमीणों पर गाड़ी चढ़ा दी. दो लोगों लक्ष्मी कुमारी (16) व कुलदीप सिंह (14) की मौत हो गयी. तीन लोगों की हालत गंभीर है. चालक नशे में था. ग्रामीणों ने चालक की जम कर पिटाई कर दी. अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने घटना के विरोध में रोड जाम किया. जानकारी के अनुसार, सेमरी गांव के नंदकिशोर सिंह की पुत्री की शादी थी.
बरवैया (मनिका) से बारात आयी थी. सुबह करीब चार बजे एक बोलेरो का चालक गुड्डू ठाकुर ने गाड़ी स्टार्ट की. नशे में होने के कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका. गाड़ी जेनेरेटर को धक्का मारते हुए डीजे साउंड पर नाच रहे ग्रामीणों की भीड़ में घुस गयी. बिरजू सिंह के पुत्र कुलदीप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद रिम्स जाने के क्रम में नरेश राम की बेटी लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गयी.
सत्येंद्र सिंह (19), रंजन भुइयां (16) व अरविंद राम (15) घायल हो गये. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के समक्ष एनएच 75 को जाम कर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद व पुलिस निरीक्षक केके पांडेय व राजस्व कर्मचारी रामनंदन राम जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया. मौके पर बीडीओ व पुलिस निरीक्षक ने नौ हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की. उसके बाद जाम हटाया गया. एक घंटा तक रोड जाम रहा.