27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुकसान का आकलन कर मुआवजा दें

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. मनिका के ग्राम जुंगूर पल्हैया निवासी राजधनी यादव, रहिसी यादव, अंकलेश यादव और नंदलाल यादव ने तीन अप्रैल की रात खलिहान में आग से गेहूं, अरहर, राई एवं चने की फसल जलकर […]

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. मनिका के ग्राम जुंगूर पल्हैया निवासी राजधनी यादव, रहिसी यादव, अंकलेश यादव और नंदलाल यादव ने तीन अप्रैल की रात खलिहान में आग से गेहूं, अरहर, राई एवं चने की फसल जलकर राख हो जाने की शिकायत की.

उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को नुकसान का आकलन कर आपदा राहत से मुआवजा देने का निर्देश दिया. बालूमाथ के ग्राम झाबर की राधा मासोमात व धांगरटोला (गारू) की गायत्री देवी ने इंदिरा आवास के लाभुकों के चयन में अनियमितता की शिकायत की. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त व प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ग्राम चोरहा सरयू (गारू) की पूनम देवी ने पति गजेंद्र नायक का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में प्रखंड के कर्मियों द्वारा टालमटोल करने की शिकायत की. उसके पति की मृत्यु वर्ष 2012 में हो चुकी है.

उपायुक्त ने बीडीओ को 10 दिन के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. पतरातू लातेहार के बेरोजगार विकास प्रसाद ने यूनाइटेड बैंक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना का ऋण देने में टालमटोल करने की शिकायत की. मध्य विद्यालय चंदवा के पारा शिक्षक विपिन तिवारी एवं इम्तियाज आलम ने फरवरी 2011 से मानदेय भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की. मध्य विद्यालय बिशुनपुर लातेहार की प्राचार्या रेजिना बेक ने विद्यालय तक पहुंच पथ न होने से छात्रों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. बानपुर, लातेहार की सरिता देवी ने अपने पड़ोसी छोटू पांडेय पर अतिक्रमण कर मकान बनाने के कारण आवागमन में हो रही परेशानियों से अवगत कराया.

ग्राम लोहरसी बेहराटोली चंदवा के टाना भगत परिवार ने बिजली विभाग के खलासी कामेश्वर महतो पर कनेक्शन के नाम पर पैसा लेकर छह महीना से टाल-मटोल करने की शिकायत की. मौके पर जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें