30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई मास्ट लाइट से जगमगायेगा शहर

सब्जी मार्केट और सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव पारित लातेहार : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में आयोजित की गयी. बैठक में नागरिक सुविधा मद में प्राप्त 67,60,348 रुपये से सब्जी मार्केट, सामुदायिक भवन बनाने व हाई मास्ट लाइट लगाने के प्रस्ताव को […]

सब्जी मार्केट और सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव पारित

लातेहार : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में आयोजित की गयी. बैठक में नागरिक सुविधा मद में प्राप्त 67,60,348 रुपये से सब्जी मार्केट, सामुदायिक भवन बनाने व हाई मास्ट लाइट लगाने के प्रस्ताव को पारित किया गया. इसके अलावा सड़क निर्माण मद में आवंटित 18,06,875 रुपये से नगर पंचायत क्षेत्र के 12 वार्डों में सड़क निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गयी. स्ट्रीट लाइट के लिए नया मीटर लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा गिजनियाटांड़ जलापूर्ति योजना में ट्रांसफारमर लगाने के लिए प्राप्त प्राक्कलन के आलोक में विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि जहां ट्रांसफारमर लगाया जाना है, उस जमीन पर पहले से विवाद है. होल्डिंग टैक्स के निर्धारण के लिए किये गये सर्वेक्षण को स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा नगर पंचायत में संवेदकों के निबंधन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में एनयूएलएम तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों के बीच कुल 4,82,000 रुपये के टूल किट्स व सिलाई मशीन वितरित करने की योजना पारित की गयी.

बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम, वार्ड पार्षद संतोष रंजन, अशोक जायसवाल, ममता देवी, सुनीता श्रीवास्तव, आशा देवी, विमला देवी, भुनेश्वर राम, इंद्रदेव उरांव, प्रमिला देवी, सहायक संतोष सिंह व तहसीलदार राजू प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें