चंदवा : एनएच-75 पर चंदवा लाइन होटल के समीप पुलिया निर्माण को लेकर सड़क पर रखे गये बोल्डर हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. यहां सड़क को आधा काट देने से वाहनों का परिचालन मुश्किल हो गया है. सड़क पर निर्माण सामग्री का ढेर है.
संवेदक द्वारा गत एक पखवारे से काम बंद कर दिया गया है. इस स्थान पर नित्य बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. कभी-कभार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही है. वाहनों के गुजरने के बाद उड़ते धूल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सूत्रों की मानें तो एनएच मुख्य पथ 75 व 99 पर ठेकेदारों द्वारा काम की दावेदारी को लेकर सड़क को काट कर छोड़ दिया जा रहा है. जहां पूल की जरूरत नहीं है वहां भी गड्ढे काटे जा रहे हैं. काम जल्द शुरू होगा : इइ: इस संबंध में एनएच मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि जल्द ही पुलिया निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों व वाहन चालकों को हो रही परेशानी पर श्री पांडेय ने खेद जताया. कहा कि इस बाबत संवेदक को निर्देश जारी कर दिया गया है.