विधिक जागरूकता शिविर में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा
लातेहार : प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीपी सिंह ने कहा कि जब तक मजदूर शिक्षित एवं संगठित नहीं होंगे, तब तक वे अपने हक एवं अधिकार से वंचित रहेंगे.
सरकार द्वारा मजदूरों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जाती है, लेकिन जागरूकता के अभाव में वे उसका लाभ नहीं ले पाते. श्री सिंह करकट मुहल्ले में स्थित श्रम भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में ही मजदूरों का शोषण होता है. उन्हें उनकी उचित मजदूरी भी नहीं मिल पाती है. ठेकेदार एवं बिचौलिये ठगते हैं. मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, अधिवक्ता बी प्रसाद, श्रम अधीक्षक शकील हसन, डीपीएम प्रमोद कुमार, एलक्ष्ओ बसंत नारायण कुमार, प्राधिकार के सहायक राकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे.
नशे से दूर रहें मजदूर
प्रभारी न्यायाधीश कौशिक मिश्र ने मजदूरों को नशाखोरी से बचने की सलाह दी. कहा कि नशाखोरी के कारण मजदूरों की सामाजिक स्थिति सुदृढ़ नहीं हो पा रही है.
उन्होंने मजदूरों से शिक्षित होने की अपील की. कहा कि मजदूरों को हक एवं अधिकार दिलाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत है. श्री मिश्र ने कहा कि विश्व में भारत में ही सबसे अधिक अशिक्षित मजदूर हैं.