28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं का मंचन

लातेहार : लातेहार जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बहुउद्देश्यीय भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ किया. मंच का संचालन करते हुए स्वर संगम के आशीष टैगोर ने ‘नृत्य नया श्रृंगार है, नृत्य नयी बहार है, हरी […]

लातेहार : लातेहार जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बहुउद्देश्यीय भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ किया. मंच का संचालन करते हुए स्वर संगम के आशीष टैगोर ने ‘नृत्य नया श्रृंगार है, नृत्य नयी बहार है, हरी भरी है वादियां जिसकी, वो तो लातेहार है’ गीत गाया. इसके बाद मासूम आर्ट ग्रुप मेदिनीनगर के कलाकारों द्वारा ‘आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी’ का मंचन किया गया. ग्रुप के कलाकारों में सैकत चट्टोपाध्याय ने कालीचरण की भूमिका में जीवंत अभिनय किया. नाटक में महाभारत के ‘दुर्याेधन वध’ का दृश्य प्रस्तुत किया गया.

नाटक के बाद महुआडांड़ से आये कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी. महिला कलाकरों ने पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद बुढ़मू रांची से आये झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के कलाकारों ने नागपुरी गीत व संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में स्वर संगम के रितेश कुमार ने गीत प्रस्तुत किया.

इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, सीजेएम अनिल कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें