चार क्विंटल अल्यूमिनियम तार, एक मोबाइल फोन और तीन बाइक बरामद
चंदवा : चंदवा पुलिस ने बाइक व हाइटेंशन तार चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार की रात धर-दबोचा. इनमें चंदवा के रक्सी निवासी अवध प्रजापति व नीरज गिरि शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने चार क्विंटल अल्यूमिनियम तार, तीन बाइक, एक मोबाइल, तार कटर व रस्सी बरामद किया है.
चंदवा थानेदार रतन कुमार सिंह ने भंडारगड़ा गांव में छापामारी की गयी, जिसमें दो लोग पकड़े गये. अंधेरे का लाभ उठाकर तीन लोग भागने में सफल रहे. इनमें चोरों का सरगना प्रदीप प्रजापति, राजेश उरांव व जलेश्वर उरांव शामिल हैं. टीम का नेतृत्व नागेंद्र प्रसाद सिन्हा व लखन मांझी कर रहे थे.