27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियां किसी से कमजोर नहीं

लातेहार : शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं भ्रूण हत्या विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की भू-दान सदस्य अंजु गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में पुरुषों के […]

लातेहार : शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं भ्रूण हत्या विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय की भू-दान सदस्य अंजु गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिला कर चल रही हैं. बेटिंया किसी पर बोझ नहीं, बल्कि बेटियों में आज आत्मसम्मान एवं मंजिल को खुद पाने की चाहत प्रबल हो गयी है.
इस कारण बेटिंया किसी से कमजोर नहीं. उन्होंने बेटियों को स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि जब एक महिला शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है और जब एक परिवार शिक्षित होता है, तो पूरा समाज व राष्ट्र शिक्षित होता है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सचिव कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज भी बेटियों को समाज में वह अधिकार व हक नहीं मिला है, जिसकी वे हदकार हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रबंधक प्रो नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि भ्रूण हत्या अपराध है. लिंग परीक्षण करने वाला डाक्टर व लिंग परीक्षण कराने वाले दंपती, दोनों अपराधी माने जाते हैं.
इसके तहत सजा व जुर्माना का प्रावधान है. कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार व प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने संबोधित किया. इससे पहले एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा बानपुर क्षेत्र में शिक्षा व साक्षरता विषयक सर्वेक्षण किया गया. मौके पर प्रो नरेश पांडेय, प्रो सीमा सिन्हा के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक कहकंशा परवीन, शिवम कुमार, नेहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें