लातेहार : भाकपा माओवादियों के दस्ते ने सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत सचिवालय को शुक्रवार के तड़के करीब तीन बजे विस्फोट कर उड़ा दिया. माओवादियों ने पंचायत भवन को एक साथ सात केन बम से विस्फोट कर उड़ाया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला पंचायत सचिवालय पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
विस्फोट में भवन में रखे अलमीरा व कागजात समेत कंप्यूटर आदि पूरी तरह नष्ट हो गये. पंचायत सचिवालय में विस्फोट करने के बाद माओवादियों का दस्ते नेवाड़ी गांव पहुंचा और वहां एयरटेल के मोबाइल टावर में लगे एक जेनरेटर समेत अन्य उपकरणों को जला कर नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि इस घटना में 70 से 80 की संख्या में माओवादी शामिल थे. घटना के बाद माओवादियों ने नारेबाजी की और परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली.