35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन नहीं चले, यात्री रहे परेशान

चंदवा/बालूमाथ/हेरहंज/बारियातू : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ द्वारा आहूत झारखंड बंद को लेकर चंदवा, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में वाहन नहीं चले. सड़कों पर सन्नाटा दिखा. वाहन नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. हालांकि छोटे वाहन पूर्ववत चले. चालकों ने मनमाना किराया वसूली. खबर लिखे जाने तक टोरी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरनेवाली मालगाड़ी व सवारी […]

चंदवा/बालूमाथ/हेरहंज/बारियातू : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ द्वारा आहूत झारखंड बंद को लेकर चंदवा, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में वाहन नहीं चले. सड़कों पर सन्नाटा दिखा. वाहन नहीं चलने से यात्री परेशान रहे.

हालांकि छोटे वाहन पूर्ववत चले. चालकों ने मनमाना किराया वसूली. खबर लिखे जाने तक टोरी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरनेवाली मालगाड़ी व सवारी गाड़ी सामान्य रूप से चलती रही. बंद से हिंडालको की टोरी व रिचूघुटा अनलोडिंग स्टेशन का कांटा घर खामोश रहा.

लोहरदगा से बॉक्साइट लदी ट्रकें नहीं आयी. थानेदार रविकांत प्रसाद व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट लोकेश यादव सदल-बल गश्ती करते दिखे. बालूमाथ में थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में जवान चौकस दिखे. मुरपा मोड़, बस स्टैंड, टमटम टोला समेत मेन रोड में सन्नाटा रहा.

छोटी गाड़ियां पूर्व की भांति चली. हेरहंज में थानेदार विनय कुमार सिंह व जवान सजग दिखे. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट जवानों के साथ डटे थे. बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ में वाहन नहीं चले. बारियातू बस स्टैंड व मेन रोड में रांची व चतरा जानेवाले यात्री परेशान रहे. खबर लिखे जाने तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.

बरवाडीह : पीएलएफआइ बंद का प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में असर देखा गया. बरवाडीह-मेदिनीनगर पथ पर एक भी छोटे-बड़े वाहन नहीं चले. छिपादोहर-गारू मार्ग पर भी वाहनों का परिचालन बंद रहा. प्रखंड मुख्यालय की अधिकांश दुकानें सुबह से बंद रही. सरकारी कार्यालय में भी बंद का प्रभाव दिखा. बंद का रेल यातायात पर असर नहीं दिखा.

लातेहार : पीएलएफआइ बंद के कारण एनएच-75 पर वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. शहर की दुकानें खुली थी. मंगलवारीय साप्ताहिक हाट में भीड़भाड़ कम थी. महुआडांड़/मनिका : बंद के कारण वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बस पड़ाव में वीरानी छायी थी. हालांकि शहर की दुकानें खुली थी.

मुखिया ने र्दुव्‍यवहार की सूचना थाना को दी

लातेहार : प्रखंड के जालिम पंचायत की मुखिया रंगिया देवी के साथ र्दुव्‍यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गांव के ही मुंद्रिका साव एवं उसके भाई चंद्रिका साव के बीच डीजल पंप से पानी पटाने को लेकर विगत एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को निबटाने के लिए चंद्रिका साव ने ग्रामीणों की बैठक बुलायी थी.

बैठक के दौरान ही मुंद्रिका साव ने मुखिया को भला-बुरा कहा एवं उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया. मुखिया ने इसकी सूचना लातेहार थाना को दी. पुलिस ने मुंद्रिका साव को गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया ने कहा कि अगर मुंद्रिका साव सार्वजनिक रूप से मांफी मांग ले, तो वह उसे माफ कर देगी. उन्होंने थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है, सिर्फ मामले की जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें