Advertisement
डीएफओ के वाहन पर पथराव, प्राथमिकी
वाहन का शीशा टूटा, ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे पत्थर माफिया लातेहार : वन प्रमंडल पदाधिकारी वीएस दुबे के वाहन पर शनिवार को पथराव किया गया. इसमें उनके वाहन का शीशा टूट गया. जानकारी के अनुसार डीएफओ वनकर्मियों के साथ सदर प्रखंड के हेठ पोचरा पंचायत के बारीडीह जंगल में छापामारी करने निकले थे. […]
वाहन का शीशा टूटा, ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे पत्थर माफिया
लातेहार : वन प्रमंडल पदाधिकारी वीएस दुबे के वाहन पर शनिवार को पथराव किया गया. इसमें उनके वाहन का शीशा टूट गया. जानकारी के अनुसार डीएफओ वनकर्मियों के साथ सदर प्रखंड के हेठ पोचरा पंचायत के बारीडीह जंगल में छापामारी करने निकले थे.
उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध पत्थर माफिया ट्रैक्टरों में पत्थर लाद कर ढुलाई कर रहे हैं. जैसे ही श्री दुबे एवं अन्य वन कर्मियों का काफिला बारीडीह जंगल पहुंचा, उन्हें देख कर पत्थर माफिया पत्थर लदा एक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. इसके बाद वनकर्मी अपने वाहन से उक्त ट्रैक्टर का पीछा करने लगे. इसी क्रम में ट्रैक्टर में सवार युवकों के द्वारा श्री दुबे के वाहन पर पथराव किया जाने लगा. वाहन असंतुलित हो गया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक वहां से ट्रैक्टर ले जाने में सफल हो गया.
हालांकि वनकर्मी धनंजय कुमार चौबे (बिशुनबांध, मनिका) नामक एक युवक का पीछा कर पकड़ने में सफल हो गये. उसकी निशानदेही पर धनंजय समेत निशांत कुमार चौबे, नरेश साव व रितेश यादव पर वनपाल दिलीप कुमार गुप्ता ने लातेहार थाना में कांड संख्या 20/16 में भादवि की धारा 379,354 व 341 के तहत मामला दर्ज कराया है. गिरफ्तार धनंजय को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement