Advertisement
आश्वासनों के बाद भी नहीं बना रेलवे फुट ओवरब्रिज
बरवाडीह : प्रखंड के पश्चिमी केबिन के पास सांसदों के आश्वासनों के बाद भी अब तक नहीं बना रेलवे फुट ओवर ब्रिज, ओवरब्रिज नही बनने से यहां के लोगों में निराशा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के पश्चिमी केबिन के पास पहाड़तल्ली व पहाड़ी शिव मंदिर जाने के लिए रेलवे लाइन […]
बरवाडीह : प्रखंड के पश्चिमी केबिन के पास सांसदों के आश्वासनों के बाद भी अब तक नहीं बना रेलवे फुट ओवर ब्रिज, ओवरब्रिज नही बनने से यहां के लोगों में निराशा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के पश्चिमी केबिन के पास पहाड़तल्ली व पहाड़ी शिव मंदिर जाने के लिए रेलवे लाइन पर यहां के लोगों द्वारा वर्षों से फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है.
फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से पहाड़ी शिव मंदिर व रेलवे लाइन उस पार जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं रेलवे लाइन पार कर आने-जाने वाले लोग हमेशा रेल दुर्घटना से चिंतित रहते हैं.
सबसे अधिक परेशानी पहाड़ी शिव मंदिर में किसी पूजा व पर्व-त्यौहार में होती है. इस दिन पूजा-अर्चना करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती हैं. वही रेल आवागमन को लेकर घंटों प्रतीक्षा भी करनी पड़ती है. रेलवे क्षेत्र में फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग वर्तमान सांसद सुनिल सिंह, पूर्व के कई सांसदों व रेलवे के जीएम व अन्य अधिकारियों से इस बाबत गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक ओवरब्रिज बनाने की दिशा में सांसद, विधायक या रेल अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है, ऐसे में प्रखंड के लोगों में रोष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement