लातेहार : छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा की कार रांची से छतरपुर जाने के क्रम में मनिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में सवार एसडीअो श्री सिन्हा एवं चालक के सिर में चोटें आयी है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.
चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीअो अपनी नयी स्वीफ्ट डिजायर कार से छतरपुर जा रहे थे. एनएच-75 पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास एक बच्ची को बचाने के क्रम में कार असंतुलित हो गयी और सामने के पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार सड़क से लगभग तीन फीट नीचे खाई में जा गिरी. कार का पंजीकरण भी नहीं हुआ है.