लातेहार/रांची : लातेहार सदर थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में रहनेवाली महिला कांस्टेबुल ने न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार पर घर में घुस कर छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है. घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है.
महिला सिपाही के मुताबिक, उसके साथ पिछले दिनों हुई घटना पर बाइट लेने की बात कह कर उक्त पत्रकार घर में आया. अश्लील हरकतें करने लगा.
छेड़छाड़ व दुष्कर्म की भी कोशिश की. शोर मचाने पर वह बॉलकोनी से कूद गया. बाद में थाना के पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. लातेहार के एसपी एस माइकल राज ने बताया कि महिला सिपाही के बयान पर पत्रकार मनोज दत्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिसकर्मियों ने झूठे मामले में फंसाया
आरोपी पत्रकार मनोज दत्त ने बताया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने साजिश रच कर उसे झूठे मामले में फंसाया है. समाचार के लिए वह महिला सिपाही के बुलावे पर उसके आवास पर आता-जाता था. गत 22 नवंबर को भी उसने न्यूज देने के लिए अपने घर बुलाया था.
लातेहार
– बयान पर मामला दर्ज, आरोपी पत्रकार गिरफ्तार
– थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में रहती है सिपाही
– पत्रकार ने कहा, पुलिसकर्मियों ने झूठे मामले में फंसाया
पहले हुआ था गैंगरेप
जिस महिला सिपाही के साथ रविवार की रात घटना हुई, उसके साथ गत 20 अगस्त को रांची-लातेहार मार्ग पर जगलदगा के पास सड़क लुटेरों ने लूटपाट के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से महिला सिपाही को सदर थाना परिसर में बने सरकारी आवास में ही रहने की व्यवस्था की गयी थी.