बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए दो टिकट काउंटर बनाये गये हैं. एक आरक्षण व दूसरा साधारण टिकट के लिए. मगर प्रतिदिन एक ही काउंटर खुलता है. भीड़ के कारण यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी होती है. इस स्टेशन से कई ट्रेनें खुलती व गुजरती है.
एक काउंटर होने से टिकट के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. भीड़ के कारण कई यात्री टिकट लेने से वंचित रह जाते हैं. यह परेशानी तब बढ़ जाती है जब टिकट आरक्षण के लिए सुबह आठ बजे काउंटर खुलता है. उस समय आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में यात्री या तो यात्रा से वंचित रह जाते हैं या फिर बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में रेल पुलिस के शिकार बनते हैं. टिकट के लिए कई बार हंगामा की स्थिति बन जाती है. आरपीएफ पोस्ट से जवान आते हैं, तब स्थिति संभलती है.
दोनों काउंटर खोलने का आश्वासन मिला था : हाजीपुर जोन के रेल प्रबंधक व डीआरएम के रेलवे डिपो भ्रमण के दौरान लोगों ने दोनों काउंटर खोलने की मांग रखी थी. अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन यह कोरा साबित हुआ. स्थानीय मुखिया कालो देवी व ग्रामीणों ने भी इस मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन परिणाम शून्य निकला.