– डीजल पंप और स्टोर रूम में आग लगायी
– सरयू–गारू पथ पर छोटकी चौपत नदी पर बनाया जा रहा है पुल
– सरयू पुलिस पिकेट से ढाई किमी की दूरी पर हुई घटना
– बिना अनुमति निर्माण कार्य नहीं कराने की दी चेतावनी
लातेहार : सरयू एक्शन प्लान के तहत बन रहे पुल के निर्माण कार्य को 30-40 की संख्या में माओवादियों के दस्ते ने रोक दिया है. वहां काम करा रहे मुंशी मनोज कुमार को माओवादियों ने पीटा और स्टोर रूम व एक डीजल पंप में आग लगा दी. घटना सरयू पुलिस पिकेट से मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर घटी.
जानकारी के अनुसार सरयू–गारू पथ पर छोटकी चौपत नदी पर पथ निर्माण विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक अशोक मल्होत्र द्वारा 1.43 करोड़ रुपये की लागत से उक्त पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अशोक मल्होत्र ने पुल निर्माण कार्य को दो पेटी कांट्रेक्टर को दिया है. पिछले एक माह से पुल निर्माण का कार्य जारी है. 30-40 नक्सली आये थे : शुक्रवार की रात तकरीबन 30-40 की संख्या में माओवादी निर्माण स्थल पर पहुंचे और स्टोर रूम को घेर लिया. वहां उपस्थित मुंशी मनोज से संवेदक के बारे में पूछताछ की.
नहीं बताने पर माओवादियों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद स्टोर रूम व वहां रखे एक डीजल पंप में आग लगा दी और बगैर अनुमति के निर्माण कार्य नहीं कराने की चेतावनी दी. शनिवार को मुंशी मनोज का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में गारू थाना में माओवादियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है.
कोट
पुल निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. घटना के बाद जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. डॉ माइकल राज एस, पुलिस अधीक्षक.