Advertisement
स्क्रैप लदे दो वाहन जब्त, पांच गिरफ्तार
चंदवा : एसपी अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात थानेदार रतन कुमार सिंह ने एनएच-99 स्थित सदाबर गांव से तांबा पट्टी, तार व स्क्रैप लदे दो वाहन को जब्त किया. वाहन के साथ पांच लोग पकड़े गये. इस मामले में गुरुवार को चंदवा थाना में मामला दर्ज कर पांचों […]
चंदवा : एसपी अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात थानेदार रतन कुमार सिंह ने एनएच-99 स्थित सदाबर गांव से तांबा पट्टी, तार व स्क्रैप लदे दो वाहन को जब्त किया.
वाहन के साथ पांच लोग पकड़े गये. इस मामले में गुरुवार को चंदवा थाना में मामला दर्ज कर पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. इनमें ट्रैक्टर चालक मुन्ना उरांव (बारीखाप, बारियातू), पिक अप चालक शहबाज खान(तिलैयातांड़, चंदवा), प्रदीप उरांव (चितरपुर, बालूमाथ), हरिभगत (कैमा), राजेश उरांव (नवागढ़) लातेहार शामिल हैं. आरोपियों ने सहयोगियों व संरक्षकों के नाम भी बताये हैं.
जब्त ट्रैक्टर (जेएच-03जी -3252) सेरक निवासी पारस साव का बताया जा रहा है. प्राथमिकी में ट्रैक्टर व पिक अप वाहन के मालिक समेत कबाड़ी व्यवसायी चमन मियां (तिलैयाटांड़) चंदवा को भी नामजद बनाया गया है. दोनों वाहन पर करीब नौ टन तांबा पट्टी, तार, अल्युमिनियम पाइप व स्क्रैप लदे हैं. बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement