4 लेट-2- धरना में शामिल लोग.लातेहार. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एआइपीएफ के बैनर तले जिला में लचर बिजली व्यवस्था, गांवों में बिजली सेवा बहाल करने एवं खराब ट्रांसफारमरों को बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग परिसर में धरना दिया गया. अध्यक्षता माले नेता कन्हाई सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आजादी के छह दशक गुजर जाने के बाद भी गारू प्रखंड में बिजली नहीं पहंुची है. वहीं जिले के कई गांवों में ट्रांसफारमर खराब होने के कारण लोग बिजली से वंचित हैं. माले नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती है. हर गांव को बिजली से जोड़ने का सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण में व्यापक अनियमितता बरती गयी है. कम क्षमता का ट्रांसफारमर लगा कर राशि की निकासी कर ली गयी है. आदिवासी नेता सेलेस्टीन कुजूर ने कहा कि सरकार को ग्रामीणों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. धरना में उप मुखिया रामगणेश सिंह, सीपीआइ नेता युगेश्वर राम, श्रवण पासवान, कमलेश सिंह, पूरन सिंह, मिथिलेश सिंह, भागवत सिंह, मांती देवी, जगमनिया देवी, आशा देवी, पूनम देवी, शांति देवी, अशोक सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
4…बिजली समस्या को लेकर दिया धरना
4 लेट-2- धरना में शामिल लोग.लातेहार. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एआइपीएफ के बैनर तले जिला में लचर बिजली व्यवस्था, गांवों में बिजली सेवा बहाल करने एवं खराब ट्रांसफारमरों को बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग परिसर में धरना दिया गया. अध्यक्षता माले नेता कन्हाई सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आजादी के छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement