चंदवा : बोदा पंचायत के अखरा टोली (गरदाग) में लगे 16 केवीए के ट्रांसफारमर की सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने ऑयल व क्वायल निकाल कर ट्रांसफारमर की बॉडी को पास के धान खेत में फेंक दिया.
इसके बाद से गांव में अंधेरा छाया है. ग्रामीण रथवा गंझू, राजू उरांव, नरेश उरांव, चैतु उरांव, लखन लोहरा, धर्मदेव उरांव व विनोद कुमार ने बताया कि रात में फॉल्ट के कारण टोले में बिजली की आपूर्ति बाधित थी.
इसी का लाभ चोरों ने उठाया. भाकपा बोदा पंचायत सचिव सह उप मुखिया रंथु गंझू व जिला सचिव प्रमोद साहू ने विद्युत कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार से तत्काल नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.