24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय भवन 11 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश

30 चांद 1: हेरहंज प्रखंड कार्यालय में बैठक करते उपायुक्त.उपायुक्त ने हेरहंज व बारियातू प्रखंड का दौरा कियापंचायत चुनाव की तैयारी की ली जानकारीप्रतिनिधि, हेरहंज/बारियातूउपायुक्त बालमुकुंद झा ने मंगलवार को हेरहंज व बारियातू प्रखंड का दौरा किया. दो करोड़ 35 लाख 16 हजार 196 रुपये की लागत से बनाये जा रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय […]

30 चांद 1: हेरहंज प्रखंड कार्यालय में बैठक करते उपायुक्त.उपायुक्त ने हेरहंज व बारियातू प्रखंड का दौरा कियापंचायत चुनाव की तैयारी की ली जानकारीप्रतिनिधि, हेरहंज/बारियातूउपायुक्त बालमुकुंद झा ने मंगलवार को हेरहंज व बारियातू प्रखंड का दौरा किया. दो करोड़ 35 लाख 16 हजार 196 रुपये की लागत से बनाये जा रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन तथा बीडीओ सह सीओ आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक मे. डीएस कंस्ट्रक्शन मनिका के दरोगी यादव को 11 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा को कार्य पर नजर रखने का निर्देश दिया. तत्पश्चात श्री झा ने प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य की समीक्षा की. मौके पर बीडीओ आशिष कुमार के अलावे कर्मी मौजूद थे. करनदाग निवासी महादेव यादव ने उपायुक्त से करनदाग नदी पर पुल निर्माण की मांग की. वहीं प्रखंड के पारा शिक्षकों ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में जनगणना कार्य के बकाया भुगतान का अनुरोध किया. इसके बाद उपायुक्त बारियातू पहुंचे. निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासों का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य की गति धीमी रहने पर संवेदक मे. राज कंस्ट्रक्शन पर नाराजगी जतायी. तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जानकारी ली. बालूभांग पंचायत चुनाव में आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इस पंचायत में अजजा नहीं है जबकि सीट अजजा के लिए सुरक्षित है. श्री झा ने बीडीओ आफताब आलम व बीएलओ से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान उपविकास आयुक्त शकील जब्बार के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें