मनिका : भाकपा माओवादी उत्तरी लातेहार सबजोनल कमेटी के प्रवक्ता लखन ने विज्ञप्ति जारी कर हेरहंज प्रखंड के बंदुआ गांव में बच्चों के अपहरण की घटना को बेबुनियाद बताया है.
कहा है कि बंदुआ का परदेशी लोहरा अपनी इच्छा से संगठन में शामिल हुआ था. तकनीकी गड़बड़ी के कारण बैटरी फटने से वह घायल हुआ था व इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि गांव के बच्चे–बूढ़े, जवान व महिला अपनी इच्छा से संगठन में शामिल होते हैं. जनता गरीबी, बेरोजगारी, अकाल, सुखाड़, बीमारी व भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है.
विकास के नाम पर गरीब किसान व मजदूरों का शोषण व माओवादियों का खात्मा करने के नाम पर विभिन्न नामों से ऑपरेशन चला कर अरबों–खरबों रुपये का घपला हो रहा है. ऐसी लुटेरी व्यवस्था देख लोग खुद संगठन में शामिल हो रहे हैं. संगठन द्वारा बच्चों के अपहरण की अफवाह फैलायी जा रही है, जो सरासर गलत है. संगठन ने किसी भी गांव से किसी बच्चे का अपहरण नहीं किया है.