चंदवा. एनएच-75 स्थित रेल कठपुलिया (टुढ़ामू घाटी) में सोमवार की सुबह एक टेंपो पलट गया. जिससे उस पर सवार संजय प्रसाद की मौत हो गयी. दो अन्य अभिजीत प्रसाद व दीपक प्रसाद (जालिम) घायल हो गये. संजय प्रसाद ने रिम्स में दम तोड़ा. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उक्त लोग मां उग्रतारा मंदिर नगर में पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहे थे. टेंपो पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे.
एक अन्य दुर्घटना में राउरकेला से गया जा रही जयबाला यात्री बस (ओआर16सी/2526) अमझरीया घाटी में लॉरी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा गया. उक्त आशय की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.