27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्ष बाद भी नहीं बना बालिका आदिवासी छात्रावास

बरवाडीह : बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरकार कई घोषणाएं कर रही है. वहीं सरकार की घोषणाओं के बाद भी प्रखंड में 10 वर्ष बाद भी बालिका छात्रावास का निर्माण पूरा नहीं हो सका. निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]

बरवाडीह : बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरकार कई घोषणाएं कर रही है. वहीं सरकार की घोषणाओं के बाद भी प्रखंड में 10 वर्ष बाद भी बालिका छात्रावास का निर्माण पूरा नहीं हो सका. निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार कल्याण विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय से सटे परियोजना बालिका उवि परिसर में बालिका आदिवासी छात्रावास का निर्माण कल्याण विभाग द्वारा निविदा निकाल कर शुरू किया गया था. कल्याण विभाग के टेंडर वर्क में काम शुरू कर संबंधित टेंडर धारी द्वारा धीमी गति से निर्माण पूरा कर लिया गया है. छात्रावास निर्माण पूर्ण होने के बाद कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये छात्रावास को शुरू करने की दिशा में आवश्यक पहल नहीं की गयी. जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी बनाये गये छात्रावास शुरू होने से पूर्व ही पुन: जर्जर हो गया. छात्रावास के अगल-बगल काफी जंगल झाड़ी उग आये है.

16 पंचायत वाले बरवाडीह प्रख्ंाड मुख्यालय में दूर-दराज की काफी बालिकाएं यहां रह कर मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई पूरी करती है, लेकिन सरकारी छात्रावास नहीं रहने से निर्धन छात्राओं को भाड़े के मकान में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है. जबकि कई निर्धन छात्राएं सुविधा के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पाती है. सरकार छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उचित मार्गदर्शन व दिशा निर्देश के अभाव में अब तक आदिवासी बालिका छात्रावास का निर्माण पूरा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें