लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के डेमू गांव निवासी बिंदेश्वर उरांव के 18 वर्षीय पुत्र संदीप उरांव का शव बरवाडीह-बरकाकाना रेल लाइन पर हुंडरू रेलवे क्रॉसिंग के समीप से बरामद किया गया. बिंदेश्वर उरांव ने संदीप की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार संदीप का गांव की ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह एक महीना पहले उक्त लड़की के साथ कहीं चला गया था. दो दिन पहले संदीप को गांव में देखा गया था और बुधवार को उसका शव रेलवे क्रॉसिंग के पास पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि प्रेस प्रसंग के कारण उसकी हत्या कर शव को रेलवे क्रॉसिंग पर फेंक दिया गया है.