हेरहंज. बीडीओ आशिष कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार भी मिले. शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करता है. अभिभावक बच्चों को हर हाल में शिक्षा दें. बीडीओ बुधवार को बस स्टैंड के समीप टीएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के उदघाटन के पश्चात समारोह में बोल रहे थे. इसके पूर्व श्री कुमार व जिप सदस्य चंद्रदेव उरांव ने विद्यालय का उदघाटन किया.
समारोह का संचालन करते हुए रंजीत जायसवाल ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा का दीप जलाता रहे, यही कामना है. विद्यालय के निदेशक सुरेंद्र जायसवाल ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही मकसद है. उदघाटन के पश्चात 46 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन किया गया. विद्यालय में प्रथम से पंचम तक क क्षाएं चलेंगी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.