लातेहार : लातेहार स्थित करीब दो वर्षो से बंद पड़ी सिकनी कोलियरी की दूसरे फेज का काम सोमवार से शुरू हो गया है. रेजिंग कांट्रेक्टर मेसर्स संजय ट्रेडिंग के संचालक भक्तिराम भालोटिया ने भूमि पूजन कर फेज–टू कार्य का शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि अगले माह रेजिंग प्रारंभ कर दिया जायेगा. विदित हो कि 137.5 एकड़ वन भूमि हस्तांतरण के बाद इसकी निविदा आमंत्रित की गयी थी. मेसर्स संजय ट्रेडिंग ने न्यूनतम राशि पर निविदा ली.
40 हजार लोग थे प्रभावित
झारखंड राज्य खनिज निगम लिमिटेड द्वारा संचालित सिकनी कोलियरी लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में एनएच-75 पर स्थित है. इसके बंद हो जाने से चंदवा के अलावे लातेहार, बालूमाथ, हेरहंज, बारियातू, मनिका व महुआडाड़ प्रखंड के करीब 40 हजार लोग प्रभावित हो गये थे.
यह करीब 20 वर्षो तक जिले की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहा. इससे सरकार को प्रति वर्ष करोड़ों रुपये की आमदनी होती थी. जेएसएमडीसी खनन कर्मियों पर प्रतिमाह 11 लाख 81 हजार 368 रुपये सिर्फ वेतन मद में खर्च करती थी. वहीं, खान सुरक्षा मद में एक लाख 27 हजार 100 रुपये प्रतिमाह खर्च है.