11 चांद 5 : बरामद ट्रैक्टर.हेरहंज. लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर हेरहंज थाना पुलिस ने रविवार को नवादा-घुटाम पथ पर छापामारी कर ट्रैक्टर महिंद्रा बी-275 (आरएफएन-बीओ 9914) बरामद किया. पुलिस के अनुसार उक्त ट्रैक्टर आनंद प्रसाद गुप्ता (चटनही, लातेहार) की है. यह ट्रैक्टर सात दिसंबर 2014 को उनके घर के बाहर से चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में लातेहार थाना कांड संख्या 217/14 दिनांक आठ दिसंबर 2014 प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजेंद्र यादव (बालू, बालूमाथ) को भी गिरफ्तार कर लिया है. उक्त ट्रैक्टर हेरहंज निवासी ललन यादव के घर के सामने लगी रहती थी. थानेदार अभय शंकर ने बताया कि जो ट्रैक्टर बरामद किया गया है, उसके साथ लगा टेलर (बीआर 13 सी 0427) हेरहंज के ही मदन साव का है. मदन ने पुलिस को बताया कि ललन यादव मेरे घर के बाहर से बगैर पूछे टेलर ले गया था. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. लातेहार थाना को सूचना देकर ट्रैक्टर व टेलर समेत गिरफ्तार चालक को सौंप दिया गया है.
BREAKING NEWS
लातेहार से चोरी हुआ ट्रैक्टर हेरहंज से बरामद, एक गिरफ्तार
11 चांद 5 : बरामद ट्रैक्टर.हेरहंज. लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर हेरहंज थाना पुलिस ने रविवार को नवादा-घुटाम पथ पर छापामारी कर ट्रैक्टर महिंद्रा बी-275 (आरएफएन-बीओ 9914) बरामद किया. पुलिस के अनुसार उक्त ट्रैक्टर आनंद प्रसाद गुप्ता (चटनही, लातेहार) की है. यह ट्रैक्टर सात दिसंबर 2014 को उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement