मनिका (लातेहार) : जिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम एवं मनिका अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो के नेतृत्व में मनिका क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्रशर मिलों पर छापामारी की गयी. इस क्रम में बंदुआ एवं रांकी कला क्षेत्र में चल रहे तीन क्रशर को सील कर दिया गया.
जिला खनन पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि मनिका निवासी अशोक प्रसाद द्वारा बंदुआ व रांकी कला एवं शिव प्रसाद द्वारा रांकी कला में क्रशर का संचालन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि छापामारी के समय क्रशर बंद पाया गया, जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अधिकारियों ने तीनों क्रशर को पर्यावरण लाइसेंस एवं वांछित कागजात मिलने तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से क्रशर का संचालन कर रहे लोगों में हड़कंप है. मालूम हो कि मनिका के नामुदाग में भी अवैध तरीके से क्रशर चलाया जा रहा है.