लातेहार : जिले के किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष अविनाश चंद्र भास्कर के नेतृत्व में प्रभारी उपायुक्त मनोज कुमार से मिले. उनसे कहा कि बारिश की कमी से धान के बिचड़े खराब हो रहे हैं. किसानों ने बिचड़ों को बचाने हेतु उपायुक्त से कच्च कुआं या डाड़ी बनवाने का आग्रह किया.
खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद को पंचायत एवं एनएसी में वार्ड पार्षदों के माध्यम से कराने, केसीसी के आवेदनों का बैंकों से त्वरित निष्पादन कराने, फसल बीमा पंचायत या वार्ड पार्षद के माध्यम से कराने तथा इसकी तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाने, सिंचाई हेतु दो एचपी का पंप अनुदान पर देने एवं राशन कार्ड पर सिंचाई हेतु केरोसिन आवंटित करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नगेशिया, सचिव विभूति नारायण सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता व लक्ष्मण प्रसाद शामिल थे.