30 लेट-2- कूप दिखाता लाभुक मनोज रामप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा की योजनाओं में मजदूरी भुगतान लंबित नहीं रखने का निर्देश देने के बावजूद प्रखंड के कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं में मजदूरी का भुगतान लंबित है. सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 में 10 कूप का निर्माण कराया गया है. कार्य जून माह में पूरा कर लिया गया, लेकिन भुगतान लंबित है. गुरगू गांव की सकीना बीबी, मनोज राम, दुलचंद यादव ने बताया कि उन्होंने अपना पैसा लगा कर कूप का कार्य पूरा कराया. अब भुगतान के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं हरतुआ गांव के गुंजु सिंह, आश्रम सिंह, जवाहर सिंह व हरताल सिंह ने कहा कि उन्होंने कर्ज आदि लेकर कूप का निर्माण कराया, अब भुगतान नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.प्राक्कलन राशि 248000 रुपये हैप्रति कूप प्राक्कलित राशि दो लाख 48 हजार रुपये है. जबकि लाभुकों को मात्र 60 हजार रुपये का ही भुगतान किया गया है. शेष राशि का भुगतान नहीं होने से लाभुक परेशान हैं. निर्माण सामग्री देनेवाले दुकानदार लाभुकों पर हावी हो रहे हैं. एक लाभुक ने बताया कि उसने मवेशी व जेवर गिरवी रख कर दुकानदार को पैसा चुकाया.बीडीओ को अवगत कराया है : मुखियातरवाडीह पंचायत की मुखिया लीलावती देवी ने कहा कि कूप निर्माण में लंबित मजदूरी के भुगतान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखा गया है.शीघ्र भुगतान होगा : बीडीओबीडीओ उत्तम प्रसाद ने कहा कि भुगतान लंबित रहने की शिकायत मिली है. शीघ्र ही योजनाओं का भुगतान किया जायेगा.
भुगतान लंबित, लाभुक परेशान
30 लेट-2- कूप दिखाता लाभुक मनोज रामप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा की योजनाओं में मजदूरी भुगतान लंबित नहीं रखने का निर्देश देने के बावजूद प्रखंड के कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं में मजदूरी का भुगतान लंबित है. सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 में 10 कूप का निर्माण कराया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement