लातेहार: विधानसभा नहीं थी योजनाबद्ध तैयारी बूथ मैनेजमेंट सही नहीं होना बना हार का कारण प्रतिनिधि, लातेहार लातेहार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम की हार अप्रत्याशित नहीं है.
परिणाम से पूर्व ही यहां इस तरह के कयास लगाये जा रहे थे. लातेहार में भाजपा मोदी लहर के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती थी. नरेंद्र मोदी ने चंदवा में भाजपा की एक चुनावी सभा भी की. जानकारों की मानें तो यहां भाजपा की ओर से योजनाबद्ध तैयारी नहीं थी. नारायण गंझू का पत्ता रातों रात काट कर ब्रजमोहन राम को टिकट दिया गया था. जानकार बताते हैं कि श्री राम ने भी चुनाव लड़ने की योजनाबद्ध तैयारी नहीं की थी.
लातेहार स्थित उनके चुनावी कार्यालय में आये दिन कार्यकर्ताओं के बीच तू तू-मैं मैं की खबरें आती थी. जानकार यह भी बताते हैं कि श्री राम एवं उनके रणनीतिकार का बूथ मैनेजमेंट सही नहीं था. इस कारण भाजपा को यह दिन देखना पड़ा. कुछ लोग यह भी मानते हैं कि ब्रजमोहन राम के रणनीतिकारों ने जिले के युवा भाजपाइयों को तरजीह नहीं दी. वैसे लोग जिन्होंने वर्षों भाजपा का झंडा ढोया, उन्हें दरकिनार कर दिया गया.