लातेहार : चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बैठक में उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने 13 वें वित्त आयोग की बीआरजीएफ राज्य योजना के तहत अधूरी योजनाओं को अगले एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने अपूर्ण पंचायत भवनों को प्राथमिकता के तौर पर लेकर शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया.
कहा कि पंचायत भवनों के अधूरा रहने से पंचायत सचिवालयों का कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पथ निर्माण योजना के तहत निर्माणाधीन सभी सड़कों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस कार्य की धीमी गति पर असंतोष भी जाहिर किया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद आदि उपस्थित थे.