चंदवा. बुधवार की शाम लुकुइयां व बोदा गांव को बांटने वाला नाला के समीप फसल चराने को लेकर दो पक्ष में जम कर मारपीट हुई. इसमें नागेश्वर लोहरा अंबाटोली (बोदा) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को लेकर परिजन रात करीब नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे. उस वक्त वहां कोई चिकित्सक नहीं थे. जब तक चिकित्सक पहुंचते तब तक एक दलाल ने यह कहते हुए परिजनों को भगाया कि यहां इसका इलाज संभव नहीं है. घायल युवक को स्थानीय लाइन होटल के समीप निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए दाखिल किया गया. वहां इलाज जारी है. युवक के सिर व कनपटी में गंभीर चोट है. घटना के बारे में बताया जाता है कि फसल चराने को लेकर कृष्णा महतो (पिता रामा महतो, लुकूइयां) व अंबा टोली के नागेश्वर लोहरा के बीच वाद-विवाद हुआ. मामला हाथा-पाई के बाद मारपीट तक जा पहुंचा. गुरुवार की दोपहर बाद चंदवा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. वैसे मामले को सलटाने का प्रयास भी किया जा रहा है.जल्द ही पकड़ में होंगे दलाल : प्रभारी चंदवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निजी नर्सिंग होम में मरीज भेजने के मामले पर प्रभारी डॉ नीलिमा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वैसे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दलाल चिह्नित होंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मरीज का इलाज करने में अस्पताल सक्षम है. बेहतर इलाज के लिए रिम्स ही भेजा जाता है. यह बहुत ही शर्मनाक है. टुढ़ामू गांव में जली एक महिला को अस्पताल लाया गया था. बाद में इसे भी दलालों ने चंद रुपये के खातिर निजी नर्सिंग होम भेजवा दिया था. करीब 1.5 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी मरीज की मौत हो गयी थी. इस तरह का मामला चंदवा में खुले आम चल रहा है.
फसल चराने को लेकर मारपीट, एक जख्मी
चंदवा. बुधवार की शाम लुकुइयां व बोदा गांव को बांटने वाला नाला के समीप फसल चराने को लेकर दो पक्ष में जम कर मारपीट हुई. इसमें नागेश्वर लोहरा अंबाटोली (बोदा) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को लेकर परिजन रात करीब नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे. उस वक्त वहां कोई चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement