22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधि अपने अधिकारों को जानें

लातेहार : पंचायती राज प्रतिनिधि अपने अधिकारों को पहचानें. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही. वह बुधवार को शहर के मत्स्य हेचरी स्थित प्रशिक्षण गृह में ग्राम पंचायतों का सशक्तीकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में पंचायती राज के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. सरकार […]

लातेहार : पंचायती राज प्रतिनिधि अपने अधिकारों को पहचानें. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही. वह बुधवार को शहर के मत्स्य हेचरी स्थित प्रशिक्षण गृह में ग्राम पंचायतों का सशक्तीकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं.

उन्होंने कहा कि समाज के विकास में पंचायती राज के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. सरकार द्वारा पंचायती राज के प्रतिनिधियों को कई अधिकार दिये गये हैं. उन्हें पहचानने की जरूरत है. उपायुक्त ने महिलाओं से आत्मनिर्भर एवं शिक्षित होने की अपील करते हुए जिले के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही. कार्यशाला में मनरेगा, आइसीडीएस, पेजयल एवं स्वच्छता, योजना एवं विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों के समन्वय के संबंध में भी चर्चा की गयी.

मौके पर उपविकास आयुक्त रामदेव दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल, कल्याण पदाधिकारी मीना कुमारी, कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह, डीएसइ सुशील कुमार समेत कई अधिकारी, मुखिया प्रवेश उरांव, नीरा देवी, धनिया कच्छप, रामेश्वर सिंह, रामधनी सिंह, परशुराम लोहरा, सुदेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें