डीसी पहुंचे बालूमाथ, विकास कार्यों की समीक्षा की
पांच लाभुक ऐसे मिले, जिन्हें आवास स्वीकृति के बाद भी राशि नहीं मिली
बालूमाथ : जिले के उपायुक्त जिशान कमर बुधवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. बीडीओ मनीष कुमार व अंचलाधिकारी रवि कुमार को कई दिशा-निर्देश दिये.
उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि प्रखंड में रोजगारपरक कार्य जल्द से जल्द शुरू करें. रोजगार के अभाव में एक भी ग्रामीण का पलायन न हो, इसका ध्यान रखें. सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.
सभी पदाधिकारी व कर्मियों को ससमय कार्यालय पहुंचने व कार्य के प्रति जिम्मेदारी समझने की बात कही. प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली. अधूरे आवास निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2018-19 के पांच ऐसे लाभुक मिले जिन्हें आवास निर्माण की स्वीकृति तो मिली पर उनके खाते में पैसे नहीं भेजे गये. इस पर उपायुक्त काफी नाराज हुए.
उन्होंने पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक विपिन कुमार सिंह के कार्यों की जांच करने व स्पष्टीकरण करते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश बीडीओ को दिया. समीक्षा बैठक में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की बात कही. मनरेगा एक्ट के तहत मजदूरों को रोजगार व भत्ता मिल पा रहा है या नहीं इसकी जांच करने का निर्देश भी दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैसे सभी योजनाओं का खाता बंद करने का निर्देश दिया जो काफी दिनों से लंबित पड़ा है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार, बंधन लांग, योजना पदाधिकारी उपेंद्र राम, आवास योजना के जिला समन्वयक शिव प्रसाद यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.