* सांकेतिक हड़ताल का दूसरा दिन
लातेहार : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, जिला लातेहार ने विभिन्न मांगों के समर्थन में छह से आठ जून तक सांकेतिक हड़ताल का आह्रान किया है. हड़ताल के दूसरे दिन मनरेगा कर्मियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जम कर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया.
संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि महिला मनरेगा कर्मियों को मातृत्व अवकाश देने,72 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, मानदेय में वृद्धि करने, ग्रामीण विकास विभाग में 100 प्रतिशत आरक्षण देने, मनरेगा कर्मियों को नियमित करने एवं मृत मनरेगा कर्मियों के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है.
श्री राम ने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आगामी 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. विरोध प्रदर्शन में बीपीओ तरशीला टोप्पो समेत कई मनरेगाकर्मी उपस्थित थे.
* बरवाडीह में धरना दिया
बरवाडीह : प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने प्रखंड के संविदा मनरेगाकर्मियों ने सेवा नियमित करने समेत सात सूत्री मांग को लेकर धरना दिया. मनरेगाकर्मी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के सामने धरना दिया गया.
रोजगार सेवक सत्यनारायाण ने कहा कि संविदा कर्मियों के साथ सरकार भेदभाव बरत रही है. कई विभागों में समान काम, समान वेतन की तर्ज पर वेतन दिये जा रहे हैं, पर मनरेगा कर्मियों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है.
धरना में बैठने वालों में बीपीओ स्वीटी सिन्हा, मनीष कुमार, आरती कुमारी, सुशीला तिर्की, आलोक कुमार, आशिष कुमार, किरण कुमार, संध्या रानी, विजय कुमार, रविकांत रवि समेत सभी रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य संविदा कर्मी शामिल थे.