27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर सड़क जाम

चार घंटे जाम रही सड़क आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम बालूमाथ : टमटम टोला के ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को रांची-चतरा एनएच 99 मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक चार घंटे सड़क जाम रखा. जाम की सूचना […]

चार घंटे जाम रही सड़क आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम

बालूमाथ : टमटम टोला के ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को रांची-चतरा एनएच 99 मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक चार घंटे सड़क जाम रखा. जाम की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी सुभाष पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंच जामकर्ताओं से बात की.

ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग से बार-बार आग्रह करने के बाद में भी जरूरत की हिसाब से अधिक पावर का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है. ओवरलोड होने से तीन महीने में लगातार तीन बार ट्रांसफार्मर जल गया है. दो महीने से यहां के लोग अंधेरे में है. लोगों ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे.

पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर वार्ता कर यहां की समस्याओं से अवगत कराया. बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाने व नये कनेक्शनधारियों की संख्या बढ़ा कर सूची सौंपने के बाद 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. सड़क जाम होने से बालूमाथ-चतरा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम करने वाले लोगों में रवि रजक, शैलेश सिंह, रवि सिंह, बबलू साहू, राम कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रंजीत शाह, निरंजन रजक, गोपाल सिंह, जयनंदन साहू, मोनू कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें