27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : …जब पहली बार बालूमाथ पहुंची ट्रेन, अगले माह से आयेगी मालगाड़ी

बालूमाथ(लातेहार) : नवनिर्मित रेलवे स्टेशन बालूमाथ में पहली बार ट्रेन के दो इंजन मंगलवार को लगभग तीन बजे पहुंचे. ट्रेन पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रेन चालक दल और रेलवे के अधिकारियों का स्वागत किया. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अभियंता बी चौधरी ने ट्रेन पहुंचने के बाद नारियल फोड़ कर पूजा […]

बालूमाथ(लातेहार) : नवनिर्मित रेलवे स्टेशन बालूमाथ में पहली बार ट्रेन के दो इंजन मंगलवार को लगभग तीन बजे पहुंचे. ट्रेन पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रेन चालक दल और रेलवे के अधिकारियों का स्वागत किया. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अभियंता बी चौधरी ने ट्रेन पहुंचने के बाद नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना की. पंडित महेंद्र कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवायी. श्री चौधरी ने बताया कि टोरी से शिवपुर तक लगभग 40 किमी रेल लाइन बिछायी जा रही है. बालूमाथ रेलवे स्टेशन तक 20 किमी लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है.
अगले महीने से बालूमाथ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी ट्रेन आयेगी. तत्काल कोयले की ढुलाई की जायेगी. अगले वर्ष तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की भी योजना है. उन्होंने बताया कि टोरी से शिवपुर तक छह स्टेशन बनाये गये हैं तथा दो साइडिंग बुकरू व मनातु बनाया गया है. बालूमाथ मिशन के समीप एनएच-99 पर छह माह के अंदर ओवर ब्रिज बना दिया जायेगा. जब तक ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो पाता है, तब तक फाटक के सहारे कार्य किया जायेगा.
बालूमाथ समाजसेवी मोतिउर्रहमान ने कहा कि बालूमाथ के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. तीन वर्षों में रेलवे कार्य पूरा कराकर ट्रेन चलाने में रेलवे के अधिकारी का कार्य काफी सराहनीय है. इस अवसर पर चीफ इंजीनियर एसके सिंह, पीडब्ल्यूआइ संजय कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर अनिल प्रकाश, कार्यपालक अभियंता एके सिंह, कंट्रोलर बीके सहाय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ए.एस सिंह , सीएलआइ आर एक्का, चालक ए केरकेट्टा, उप चालक जियो उरांव, उपप्रमुख संजीव कुमार, अमर ठाकुर, कुश शुक्ला, वीरेंद्र यादव, सेेरेगाड़ा मुखिया सुरेंद्र उरांव, राजेश प्रजापति, संजय यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. बालूमाथ से वापस टोरी जाने के क्रम में सीओ बी चौधरी ने खुद ट्रेन इंजन नं डब्ल्यूडीजी 4 डी 70674 को चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें