बालूमाथ : अभिजीत ग्रुप द्वारा प्रखंड के हेमपुर ग्राम में संचालित अभिजीत डीएवी पब्लिक स्कूल बंद हो गया है. विद्यालय के बंद होने से लगभग 700 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. वहीं अभिभावक परेशान हैं. मो इमरान, दयाल यादव, अरविंद यादव, अजय बैठा, कृष्णा प्रसाद, निरंजन प्रसाद समेत कई अभिभावकों ने प्राचार्य एके सिंह से मिल कर विद्यालय बंद होने के कारण पूछा.
प्राचार्य ने कहा कि अभिजीत ग्रुप नहीं चाहता है कि विद्यालय चले. जो अभिभावक अपने बच्चों का री एडमिशन करा लिये हैं, वे 28 अप्रैल के बाद अपना पैसा वापस ले लें.
प्राचार्य ने छात्रों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करना आरंभ कर दिया है. इधर, विद्यालय बंद होने के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन दूसरे विद्यालय में कराने को लेकर परेशान हैं. उनका कहना है कि अभिजीत ग्रुप व डीएवी मिल कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
विद्यालय के स्थापना के समय तत्कालीन उपायुक्त राहुल पुरवार, अभिजीत ग्रुप के राजीव गोयल, डीएवी के निदेशक ए सैनी ने विद्यालय के अच्छे भविष्य की बात कही थी. लेकिन सोमवार को विद्यालय बंद की घोषणा से अभिभावक चिंतित है. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय बंद हो गया है. इसकी घोषणा औपचारिक रूप से अभिजीत ग्रुप कंपनी करेगी. इस संबंध में जानकारी के लिए अभिजीत ग्रुप के अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.