Advertisement
लापरवाही बरतनेवाले अधिकारी व कर्मियों पर की जायेगी कार्रवाई
डीसी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की, दिये कई निर्देश लातेहार : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तीन दिसंबर को दो पालियों में होनेवाली इंडिया रिजर्व बटालियन की सामान्य आरक्षी परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचारमुक्त बनाने को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर […]
डीसी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की, दिये कई निर्देश
लातेहार : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तीन दिसंबर को दो पालियों में होनेवाली इंडिया रिजर्व बटालियन की सामान्य आरक्षी परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचारमुक्त बनाने को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. परीक्षा में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने अधिकारियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने व कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त करने व निर्धारित समय के दो घंटे पूर्व केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने कोषागार से ढ़ाई घंटे पूर्व प्रश्न पत्र सभी सेंटर में पहुंचाने व परीक्षा के बाद सभी प्रपत्रों को ससमय कोषागार में जमा करवाने की बात कही.
उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक एम रहमान को सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनाती करने व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर उपविकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी निर्मल झा, डीएसपी एम रहमान, डीएसओ शैल प्रभा कुजूर, डीएसइ मसूदी टुडू, डीइओ नीरजा कुजूर, गांधी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ हरि प्रसाद व बीएस काॅलेज के प्राचार्य रवींद्र कुमार उपस्थित थे.
मोबाइल रहेगा वर्जित: इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल का प्रयोग वर्जित कर दिया है. केंद्र में परीक्षार्थी के अलावा वीक्षकों को भी मोबाइल नहीं ले जाने का निर्देश प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जिस केंद्र में मोबाइल या अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिलेगी, तो वैसे केंद्र के केंद्राधीक्षक व वीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement