सतबरवा : प्रखंड क्षेत्र के घुटुआ गांव में डायरिया के प्रकोप से लगभग आधा दर्जन से भी अधिक लोग पीड़ित हैं. इन पीड़ित लोगों का पैसा के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. डायरिया फैलने की खबर सुनकर शनिवार को प्रखंड बीस अध्यक्ष रवि प्रसाद तथा सदस्य मनोज कुमार भुइयां पीड़ित गांव पहुंचे और लोगों से स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान रवि प्रसाद ने पलामू के सिविल सर्जन कलानंद मित्र से दूरभाष पर बातचीत कर पीड़ित लोगों को समुचित इलाज कराने की मांग किया. सिविल सर्जन ने श्री प्रसाद को बताया कि एएनएम के द्वारा गांव में डायरिया का प्रकोप होने की सूचना मिली है. टीम गठित कर दी गयी है और इलाज भी शुरू कर दिया गया है.
लेकिन इलाज के समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि पीड़ित लोगों को एएनएम के भरोसे छोड़ दिया गया है. जबकि कम से कम एक डॉक्टर जरूर होना चाहिए था. पीड़ित लोगों में विकेश कुमार ( 4) वर्ष, राजकुमार सिंह ( 29 ) वर्ष, संतोष सिंह (35) वर्ष ,निर्जल सिंह( 30) वर्ष ,मांगो देवी( 30) वर्ष, नरेश भुइयां( 55) वर्ष समेत अन्य कई लोग पीड़ित हैं.