27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध टूटा, स्कूल में ग्रामीणों ने ली शरण

चंदवा. पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने प्रखंड के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बारिश के कारण बुधवार की सुबह चेटर पंचायत के आन गांव स्थित जोराबर बांध पानी के दबाव से टूट गया. बांध के नजदीक करीब दर्जन भर लोगों के घर में पानी घूस गया. इससे करीब दर्जन […]

चंदवा. पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने प्रखंड के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बारिश के कारण बुधवार की सुबह चेटर पंचायत के आन गांव स्थित जोराबर बांध पानी के दबाव से टूट गया. बांध के नजदीक करीब दर्जन भर लोगों के घर में पानी घूस गया. इससे करीब दर्जन भर घर ध्वस्त हो गये.
ग्रामीण जान बचाने के लिये पास के राजकीय मध्य विद्यालय, आन में शरण लिये हुए हैं. जानकारी मिलते ही प्रमुख नवाहिर उरांव, मुखिया रूना देवी, पंसस लक्ष्मी देवी, झाविमो के राजन भगत, स्वयं सेवक राहुल कुमार समेत अन्य लोग घटनास्थल पहुंचें और पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया. इस क्षेत्र के करीब 1000 एकड़ भूमि जलमग्न हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के 500 एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी है. बांध का निर्माण करीब 50 वर्ष पहले हुआ था. सात–आठ वर्ष पूर्व इसकी मरम्मत की गयी थी. प्रमुख नवाहिर उरांव ने मामले की सूचना बीडीओ देवदत्त पाठक व सीओ मुमताज अंसारी को दी. तब पदाधिकारियों ने गांव का दौरा कर मामले को जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें