28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा में बिजली सेवा प्रभावित, उपभोक्ता परेशान

बार-बार तार टूट कर गिरने से कई घंटों तक गायब रहती है बिजली चंदवा : इन दिनों बिजली विभाग के कर्मी व पदाधिकारी की लापरवाही के कारण चंदवा के उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. लोहरदगा व कुडू सब स्टेशन के ऑपरेटरों की गलतियों के कारण बिजली रहते प्रखंडवासी बिजली से महरूम हैं. पिछले एक सप्ताह […]

बार-बार तार टूट कर गिरने से कई घंटों तक गायब रहती है बिजली
चंदवा : इन दिनों बिजली विभाग के कर्मी व पदाधिकारी की लापरवाही के कारण चंदवा के उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. लोहरदगा व कुडू सब स्टेशन के ऑपरेटरों की गलतियों के कारण बिजली रहते प्रखंडवासी बिजली से महरूम हैं.
पिछले एक सप्ताह से लगातार यह मुसीबत लोगों को झेलनी पड़ रही है. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में विद्युत प्रवाहित तार गिर रहे हैं. सोमवार की सुबह गयी बिजली रात नौ बजे तक नहीं आयी. इससे त्रस्त होकर भाजयुमो के जिला महामंत्री नितिन कुमार के नेतृत्व में मनीष कुमार, पवन कुमार समेत दर्जनों युवक सब स्टेशन पहुंचे. बिजली नहीं आने का कारण पूछा. इस क्रम में पता चला कि लोहरदगा से सोमवार की सुबह से ही चंदवा को बिजली आपूर्ति की जा रही है. बावजूद चंदवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं थी.
स्थानीय ऑपरेटरों की मानें तो बालूमाथ में बिजली बहाल करने का काम सोमवार शाम से ही शुरू था. इस कारण चंदवा की भी बिजली काटी गयी थी. बालूमाथ के कर्मी राजेश कुमार से लोगों ने बात की तो वह बार-बार पांच मिनट में काम पूरा होने की बात कहते रहे. रात 10.30 बजे लोगों का सब्र टूटता दिखा.
इस बीच विभाग के एसडीओ के मोबाइल पर भी लोगों ने कई बार फोन किया. उन्होंने जवाब नहीं दिया. अंतत: रात 11.00 बजे के करीब बालूमाथ को छोड़ चंदवा की बिजली शुरू की गयी. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि 33 हजार फॉल्ट के कारण बिजली नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें