Advertisement
ठेकेदारी में बढ़ी रही है उग्रवादियों की सहभागिता
दूसरे को पेपर बेचने का काम कर रहे ठेकेदार, जिसके बदले लेते हैं बड़ी राशि लातेहार : लातेहार में कई ऐसी योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसका एकरारनामा ठेकेदार के साथ विभाग ने किया है. लेकिन योजना स्थल पर काम कराने वाले चेहरे उनसे अलग हैं. निविदाओं में पेपर बेचने का काम यहां जोरों पर […]
दूसरे को पेपर बेचने का काम कर रहे ठेकेदार, जिसके बदले लेते हैं बड़ी राशि
लातेहार : लातेहार में कई ऐसी योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसका एकरारनामा ठेकेदार के साथ विभाग ने किया है. लेकिन योजना स्थल पर काम कराने वाले चेहरे उनसे अलग हैं. निविदाओं में पेपर बेचने का काम यहां जोरों पर है. कई ऐसे ठेकेदार हैं जो काम नहीं करके सिर्फ अपना पेपर दूसरों को बेचते हैं और बीच की राशि डकारते हैं.
जिले के महुआडांड़ एवं गारू प्रखंडों में कई ऐसी भी योजनाएं हैं जिसका निर्माण सिर्फ कागज पर किया गया. अभियंताओं ने बगैर जांच पड़ताल किये ही आवंटित काम का पूर्ण भुगतान भी कर दिया. बताया जाता है कि उग्रवादियों के प्रभाव से ऐसे क्षेत्रों में काम लिये जा रहे हैं और उनके ही प्रतिनिधि दूसरे ठेकेदारों के पेपर पर काम कराते हैं. उनके भय से न तो ठेकेदार और ना ही अभियंता विरोध कर पाते हैं. उग्रवादियों की संलिप्तता से जहां काम की गुणवत्ता में ह्रास हो रहा है वहीं बिना योजना बनाये ही पूरी राशि बंदरबांट की जा रही है.
उग्रवादियों में सबसे अधिक प्रभाव कुछ ऐसे उग्रवादी संगठनों में है जो पुलिस के साथ मिल कर बड़े उग्रवादियों को भगाने का काम जंगलों में करते हैं. ऐसे कुछ छोटे संगठनों को तो पुलिस के अधिकारियों ने भी निर्माण कार्यों में लगा रखा है. नतीजतन वे मनमानी करने पर उतारू हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनका गलत कार्यों का विरोध करने पर उन्हें पुलिस एवं उग्रवादियों दोनों के प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement