चंदवा : शनिवार की सुबह विद्युत शक्ति उप केंद्र से शहरी क्षेत्र को बिजली देने के आरोप में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के उपभोक्ताओं ने जूनियर लाइन मैन योगेंद्र कुमार के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी खबर लिखे जाने तक चंदवा थाना को नहीं दी गयी है. चंदवा के शहरी क्षेत्र में मेन ट्रांसफारमर (5 एमवीए) से बिजली आपूर्ति की जाती थी. 16 फरवरी 2014 को ठनका गिरने से यह ट्रांसफारमर खराब पड़ा है.
उसके बाद से राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के ट्रांसफारमर से शहरी क्षेत्र में लोड शेडिंग कर विद्युत आपूर्ति की जाती थी. उधर विभाग के इस कार्रवाई से कतिपय ग्रामीण इससे नाराज थे. चार दिन पूर्व कच्च बांस तार में फंसा कर बिजली आपूर्ति भी बाधित की गयी थी. इससे गांव व शहर दोनों अंधेरे में थे. ग्रामीण उपभोक्ताओं को लगा कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से सिर्फ शहरी क्षेत्र को बिजली दी जा रही है. उन्हें अंधेरे में रखा जा रहा है.
शनिवार की सुबह उग्र लोग शक्ति उप केंद्र पहुंचे और जूनियर लाइन मैन योगेंद्र के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत के एन ओहदार को दे दी गयी है. मारपीट की घटना को थानेदार मिथिलेश सिंह ने गंभीरता से लिया है. सब स्टेशन पर नजर रखने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.थानेदार ने कहा कि किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वाले नहीं बख्शे जायेंगे.