झुमरीतिलैया. रेलवे ने शुक्रवार को दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के गया-धनबाद रेलखंड पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ट्रेन का सफल ट्रायल रन कर नया इतिहास रचा़ इस ट्रायल के बाद अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रधानखांटा तक की 412 किलोमीटर की दूरी सिर्फ चार घंटे में तय की जा सकेगी़ शुक्रवार को ट्रायल के लिए चली तेज रफ्तार ट्रेन में रेल इंजन के साथ चार एलएचबी कोच लगाये गये थे़ ट्रायल रन के दौरान रेलवे बोर्ड के अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही कोडरमा स्टेशन अधीक्षक विकास कुमार, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार और बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने़
कोडरमा स्टेशन पर दिखी सुरक्षा और उत्साह की झलक
ट्रायल रन को लेकर कोडरमा स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे़ रेल पुलिस प्लेटफॉर्म पर पूरी सतर्कता से तैनात रही़ वहीं रेल कर्मी और स्टेशन स्टाफ के बीच भी ट्रायल को लेकर उत्साह देखा गया. रेलवे ने पहले से ट्रैक की मरम्मत कर इसे पूरी तरह दुरुस्त किया, ताकि उच्च गति का परीक्षण सुचारू रूप से हो सके़ ट्रायल के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया था़
यात्रियों को मिलेगी सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा
रेलवे ने ट्रायल से पहले रेल ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्री वॉल भी तैयार की है, ताकि मवेशियों के आने से दुर्घटनाएं रोकी जा सके और ट्रेन की गति में कोई बाधा न हो़ वर्तमान में इस रूट पर 125 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, लेकिन अब जल्द ही इसे 160 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जायेगा़
.महाप्रबंधक के नेतृत्व में हुआ ट्रायल
मिशन रफ्तार के तहत रेलवे के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रधान खांटा जंक्शन तक हुए स्पीड ट्रायल का नेतृत्व महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया़ 412 किमी लंबे ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के अप और डाउन लाइन पर अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे तक की गति के साथ स्पेशल ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ़ मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार यह पूर्व मध्य रेल के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह रेलवे की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है. साथ ही यह भविष्य में तेज और सुरक्षित यात्रा का मार्ग भी प्रशस्त करेगा़ बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के लगभग 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कॉर्ड रेलवे ट्रैक को कवर किया जा रहा है़ इनमें प्रधानखंटा से धनबाद, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया, सोननगर होते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक 412 किलोमीटर रेलखंड में अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है़ इसके साथ इस रेलखंड पर कवच की स्थापना का भी कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है