Advertisement
सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल
चंदवारा : थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे में हुए दो सड़क हादसों में एक महिला की मौत व तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना बीते शाम मदनगुंडी चौक के पास हुई. यहां एक अज्ञात बाइक ने बुजुर्ग महिला मो जसवा (पति- स्व बाली रविदास) को […]
चंदवारा : थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे में हुए दो सड़क हादसों में एक महिला की मौत व तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना बीते शाम मदनगुंडी चौक के पास हुई. यहां एक अज्ञात बाइक ने बुजुर्ग महिला मो जसवा (पति- स्व बाली रविदास) को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें मिहाला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को परिजनों सदर अस्पताल कोडरमा ले गये, पर देर रात महिला को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. इधर, दूसरी घटना रांची-पटना रोड स्थित उरवां गौरी नदी पुल के समीप हुआ. यहां ट्रक व पिकअप वैन की टक्कर से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये.
ट्रक (बीआर-2एम-0965) बरही से तिलैया की ओर आ रहा था, जबकि पिकअप वैन (जेएच-12डी-3947) तिलैया से बरही की ओर जा रहा था. इस दौरान गौरी पुल के समीप उक्त घटना घटी. हादसे के बाद दोनों बाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गये. हादसे में पिकअप वैन पर सवार 43 वर्षीय राजकुमार यादव (पिता- अमृत यादव), निवासी पुतो कोडरमा, 40 वर्षीय संतोष कुमार (पिता- स्व रामकिशुन राम), निवासी बेलाटांड़ झुमरीतिलैया, 40 वर्षीय सुरेश कुमार (पिता- तेजन पंडित), निवासी चेचाई कोडरमा घायल हो गये. ट्रक के चालक व उप चालक भागने में सफल रहे.
पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भरती कराते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया. इधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर अजीब नजारा दिखा. ट्रक पर चावल की बोरी लोड थी, जो हादसे के बाद गिर कर बिखर गया था, उसे लोगों ने लूटना शुरू कर दिया. आसपास के ग्रामीणों को जितनी बोरी चावल हाथ लगा साथ ले गये. हालांकि बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद बिखरे चावल की बोरी को जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement