Advertisement
बांझेडीह प्लांट का एसपौंड निर्माण कार्य जारी
जयनगर : प्रखंड के विस्थापित गांव करियावां की जमीन पर बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण का कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण लंबे समय से अधर में लटका था. मगर गत दिन अधिकारियों, पदाधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू हुआ. हालांकि उस दिन ग्रामीणों व पुलिस के बीच पथराव […]
जयनगर : प्रखंड के विस्थापित गांव करियावां की जमीन पर बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण का कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण लंबे समय से अधर में लटका था. मगर गत दिन अधिकारियों, पदाधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू हुआ. हालांकि उस दिन ग्रामीणों व पुलिस के बीच पथराव हुआ व लाठियां चली. मगर एसपौंड निर्माण कार्य अब प्रगति पर है.
बड़ी-बड़ी मशीनें लगा कर काम कराया जा रहा है, कार्य में कोई बाधा न आये इसके लिए उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमके मिश्रा निर्माण स्थल पर कैंप किये हुए है. इधर, शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, जिलाध्यक्ष बेदू साव, नगर अध्यक्ष अरशद खान आदि ने करियावां पहुंच ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी
ली. उल्लेखनीय है कि पांच जून को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी करियावां आयेंगे.ग्रामीणों से बातचीत के बाद श्री खलील पदाधिकारियों के कैंप पहुंच उनसे बात करने का प्रयास किया, मगर उन्हें जवाब मिला कि यहां कोई बात नहीं होगी, कार्यालय में बात करेंगे. मौके पर डीएसपी कर्मपाल उरांव, मुख्य अभियंता अनंत चक्रवर्ती, डीजीएम मधुकांत झा, सीएसआर हेड हरिशचंद्र सिंह, हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा, पीके सहाय, मो इस्लाम, सीडी पांडेय, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, सीओ बालेश्वर राम सहित पुलिस बल व सीआइएसएफ के जवान मौजूद थे.
ग्रामीण दे रहे है शांतिपूर्ण धरना
इधर, करियावां के ग्रामीण प्रशासनिक तैयारी के आगे विवश है. धारा 144 के क्षेत्र से बाहर शांतिपूर्ण धरना पर बैठे है.मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि हम ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है. डीवीसी जबरन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, जबकि सरकार व जिला प्रशासन कोई हमारी फरियाद नहीं सुन रहा है. मजबूरी में ग्रामीण शांतिपूर्ण धरना बैठे है. ग्रामीणों ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, पर करियावां में लोकतंत्र को माखौल उठाया जा रहा है. दर्जनों लोग पुलिस की लाठी से घायल है, दो ग्रामीण कालेश्वर सिंह व विक्की राणा को पहले तो पुलिस ने पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया, फिर उन्हें जेल भेज दिया है. दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर सीओ ने मुकदमा किया है.
इनमें कई ऐसे छात्र है, जो कंपीटिशन की तैयारी कर रहे है. यह मुकदमा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. मौके पर पोखराज राणा, मुफ्ती अंसारी, बलराम राणा, डाॅ महबूब, धानेश्वर यादव, बालेश्वर सिंह, अभय सिंह, लक्ष्मण यादव, बैजनाथ राणा, कपिल राणा, अवधेश राणा समेत काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement