झुमरीतिलैया : झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के जिला संयोजक प्रेम प्रकाश, शंभु पासवान, बसंती देवी के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व श्रम कल्याण केंद्र से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस में दलित टोलों से भेदभाव करना बंद करो, गरीबों के टोलों में बिजली देना होगा, नियमित बिजली आपूर्ति करना होगा आदि नारे लगाये जा रहे थे. जुलूस बिजली कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
अध्यक्षता प्रेम प्रकाश ने की. सभा को सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान, प्रेम प्रकाश, डीवाइएफआइ के सुरेंद्र राम, महेंद्र तुरी, अशोक रजक, वार्ड पार्षद नीलम पासवान ने कहा कि झुमरीतिलैया नगर पर्षद के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के दलित बस्तियों में बिजली विभाग के भेदभाव के चलते उन्हें बिजली की सुविधा से वंचित रखा गया है. पूरे जिले में विद्युत व्यवस्था चौपट हो गयी है, लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. बांझेडीह प्लांट से राज्य के दूसरे हिस्से में बिजली बेची जा रही है और कोडरमा जिला को बिजली नहीं दी जा रही है. इसके खिलाफ जिले की जनता को गोलबंद होना होगा. दो घंटे से अधिक प्रदर्शन व नारेबाजी होने के बावजूद पदाधिकारियों ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया, तो आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने विद्युत अभियंता कार्यालय में घुस कर नारेबाजी करने लगे. मौके पर पुलिस बल पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. उसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता से वार्ता की.
नरेश नगर, इंदरवाटांड़, मोरियांवा, आंबेडकर समेत अन्य दलित बस्तियों में बिजली के लिए पोल व तार लगाने समेत समुचित बिजली देने की मांग की. जिस पर 10 जून तक उक्त बस्तियों में बिजली पोल व तार गिराने का आश्वासन दिया. जिस पर यूनियन के नेताओं ने समय सीमा के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर विद्युत कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी. प्रदर्शन में रवींद्र भारती, सहदेव दास, बबलू दास, शिव नंदन भुइयां, गणपत भुइयां, बिहारी यादव, पचू भुइयां, गंगा देवी, कौशल्या देवी, महेश भुइयां, लक्ष्मण पासवान, जागेश्वर भुइयां, छोटू भुइयां, जमना भुइयां, मोती भुइयां समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.